Bihar Politics: सुविधा मुताबिक 'अपनों' को 'पराया' और 'पराए' को 'अपना' बनाते रहे हैं नीतीश !

बिहार में चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए के साथ जाने वाले हैं. वैसे, नीतीश के लिए 'अपनों' को 'पराया' और 'पराए' को 'अपना' बनाना कोई नई बात नहीं है.

Close
Search

Bihar Politics: सुविधा मुताबिक 'अपनों' को 'पराया' और 'पराए' को 'अपना' बनाते रहे हैं नीतीश !

बिहार में चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए के साथ जाने वाले हैं. वैसे, नीतीश के लिए 'अपनों' को 'पराया' और 'पराए' को 'अपना' बनाना कोई नई बात नहीं है.

देश IANS|
Bihar Politics: सुविधा मुताबिक 'अपनों' को 'पराया' और 'पराए' को 'अपना' बनाते रहे हैं नीतीश !
Nitish Kumar | PTI

पटना, 28 जनवरी : बिहार में चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए के साथ जाने वाले हैं. वैसे, नीतीश के लिए 'अपनों' को 'पराया' और 'पराए' को 'अपना' बनाना कोई नई बात नहीं है. नीतीश पहले भी 'सुविधानुसार' पाला बदलते रहे हैं. यही कारण है कि नीतीश के विरोधी उन्हें 'पलटीमार' कहते हैं.

इधर, नीतीश के एक बार फिर से एनडीए के साथ जाने की चर्चा है. कहा जाता है कि नीतीश अपने सुविधानुसार यू टर्न लेते रहते हैं. गौर से देखा जाए तो नीतीश बिहार की सत्ता पर काबिज भी राजद का साथ छोड़ने के बाद हुए थे. साल 1994 में पुराने सहयोगी रहे लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़कर नीतीश कुमार अलग हुए थे और जॉर्ज फर्नांडिस के साथ मिलकर समता पार्टी का गठन कर लिया था. यह भी पढ़ें : Delhi Kalkaji Mandir Stage Tragic: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में मंच गिरने से एक की मौत, 17 घायल

इसके बाद 1995 के चुनाव में दोनों सहयोगी यानी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार आमने सामने हुए. लेकिन नीतीश को भारी पराजय का मुंह देखना पड़ा. ऐसी परिस्थिति में नीतीश को एक बड़े ऐसे साथी की तलाश थी, जिसके सहारे बिहार की सत्ता पर काबिज कर सकें. वर्ष 1996 में उन्हें बिहार में कमजोर मानी जाने वाली पार्टी भाजपा का साथ मिल गया. भाजपा और समता पार्टी में गठबंधन हुआ. इसके बाद 2003 में समता पार्टी दूसरे दल जनता दल यूनाइटेड के रूप में परिवर्तित हो गई.

भाजपा और जदयू को दोस्ती कालांतर में गहरी होती जा रही थी और सफल भी होने लगी थी. इसी बीच, 2005 विधानसभा चुनाव में दोनों दलों ने मिलकर 15 साल से चल रहे राजद सरकार को उखाड़ फेंका और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए. इसके बाद दोनों की दोस्ती 17 सालों तक चली इसी बीच, जब केंद्र में भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया तो यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नागवार गुजरा और भाजपा को पराया कर राजद के साथ हो लिए. हालांकि लोकसभा चुनाव में जदयू को करारी हार हुई.

वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा से हार चुके नीतीश कुमार ने साल 2015 में पुराने सहयोगी लालू यादव की राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा और यह गठबंधन विजयी हुआ और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बन गए लेकिन, 'अपना' बना राजद बहुत दिनों तक नीतीश का 'अपना ' बन कर नहीं रह सका और 2017 में नीतीश ने अपने पुराने साथी भाजपा के पास लौट आए और नीतीश फिर से सीएम बन गए.

इसके बाद जदयू ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ा. अगस्त, 2022 में नीतीश कुमार ने फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ लिया और महागठबंधन के साथ होकर मुख्यमंत्री बन गए. भाजपा के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि नीतीश कुमार सही अर्थ में सत्ता की कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इनके पास न नीति है, न सिद्धांत. इनकी महत्वकांक्षा पीएम बनने की रही थी, जब वह पूरी नहीं हुई तो फिर से पलटी मारने की तैयारी में हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel