Bihar: मोतिहारी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से नदी में डूबे 22 लोग- 1 शव मिला

बिहार के मोतिहारी में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से 22 लोग डूब गए हैं. डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने 1 शव बरामद कर लिया है. बाकी डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( pixabay )

मोतिहारी: बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से 22 लोग डूब गए हैं. डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने 1 शव बरामद कर लिया है. बाकी डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि नाव पर ज्यादा सवारी बैठने से यह हादसा हुआ है. छोटी नाव पर 12 लोगों के बैठने की जगह थी उस पर 22 से ज्यादा लोग सवार हो गए, जिसकी वजह से नाव डूब गई. Bihar : बेकाबू बोलेरो ने 6 लोगों को कुचला, 3 की मौत.

मिली जानकारी के अनुसार हादसा शिकारगंज थाना के गोढिया गांव में हुआ. स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुट गया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हैं. पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों को तलाश कर रही है.

इस घटना के बाद यहां अफरा तफरी मच गई है. भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. स्थानीय गोताखोर रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं.

Share Now

\