बिहार बोरवेल हादसा: 3 साल की सन्नो से महज 3 फीट दूर है रेस्क्यू टीम, देश मांग रही है सलामती की दुआ
बिहार के मुंगेर में मंगलवार की दोपहर बोरिंग में केसिन डालने के दौरान दुर्घटनावश तीन साल की सन्नो बोरवेल में गिर गई. बताया जा रहा है बच्ची हादसे की जगह खेलते हुए आई और फिसल कर 110 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई.
पटना: बिहार के मुंगेर में मंगलवार की दोपहर बोरिंग में केसिन डालने के दौरान दुर्घटनावश तीन साल की सन्नो बोरवेल में गिर गई. बताया जा रहा है बच्ची हादसे की जगह खेलते हुए आई और फिसल कर 110 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. घटना के 20 घंटे बाद बचाव दल सन्नो के लगभग करीब पहुच गया है. और माना जा रहा है बस चंद घंटों में मासूम को बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा.
अधिकारियों के मुताबिक अभी बच्ची 42 फिट तीन इंच पर फंसी है. लगभग 39 फिट की खुदाई हो चुकी है. बच्ची और नीचे नहीं जाए इसके लिए बचाव दल ने बोरवेल में दोनों ओर से दो पाइप लगाकर रस्सी से नीचे से लॉक किया गया है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए कई बार बोरिंग के भीतर रस्सी डाली गई, लेकिन रस्सी पकड़ने पर जब बच्ची को ऊपर की ओर खींचा जाता तो वह कुछ ही दूर पर आकर फंस जाती थी.
सन्नो को बोरवेल से सही सलामत निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम लगी है. बच्ची तक आक्सीजन भी पहुचाया जा रहा है. 50 मजदूरों और जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है.
इसके अलावा मौके पर डॉक्टर भी मौजूद है जो बोरवेल के अंदर डाले गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सन्नो पर पल पल की नजर रख रहे है. डॉक्टर के मुताबिक सन्नो की तबियत ठीक है.
वहीं 3 वर्षीय बच्ची सन्नो की सलामती के लिए देशभर में दुआओं का दौर शुरू है. शिख समुदाय के लोगों ने बच्ची के जीवन की सलामती के लिए पटना साहिब के तख्त श्री हरिमंदिर में गुरुद्वारा में सामूहिक अरदास किया गया. इसके अलावा मंदिरों में पूजा की जा रही है. वहीं चर्च में कैंडिल जलाकर बच्ची के लिए प्रार्थना किया जा रहा है.