सनी लियोन (Sunny Leone) को लेकर एक खबर इन दिनों मीडिया में काफी चर्चा में है. बीते दिनों खबर आई कि सनी ने बिहार सरकार द्वारा आयोजित PHED जूनियर इंजिनियर एग्जाम (PHED Junior Exam) में किया टॉप है और अब वोसरकारी नौकरी करने वाली हैं. ये खबर आग की तरफ सोशल मीडिया पर फैल गई और लोग इसे पढ़कर दंग रह गए. सभी इस बात पर सवाल करने लगे कि क्या वाकई सनी अब बॉलीवुड छोड़कर सरकारी नौकरी करने वाली हैं? इन सभी रिपोर्ट्स को लेकर अब एक बड़ी सच्चाई सामने आई है.
नितीश कुमार के मंत्री वीएन झा ने बीते दिनों एएनआई (ANI) से बातचीत में सनी को लेकर चल रही इन सभी खबरों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि जूनियर इंजिनियर एग्जाम के रिजल्ट्स की घोषणा अभी नहीं की गई. एग्जाम की वेबसाइट पर दिखाई देने वाला रिजल्ट महज ड्राफ्ट है और वो असली रिजल्ट नहीं है. ये भी बताया गया कि वेबसाइट पर उस रिजल्ट के बारे में साफतौर पर बताया गया है कि वो एक ड्राफ्ट रिजल्ट है.
झा ने कहा, "जूनियर इंजिनियर के लिए बिहार सरकार की रिक्रूटमेंट एग्जाम का रिजल्ट अभी आया नहीं है. जूनियर इंजिनियर के लिए वैकेनसी आई थी जिसके लिए 17000 लोगों ने आवदेन दिया. हमने उनके नाम पब्लिश कर दिए. अगर किसी को कुछ पूछना है तो मुझसे पूछ सकता है"
Bihar Min VN Jha on "Sunny Leone" topping Bihar govt's recruitment exam for jr engineers in state public health engg dept: Results aren't out yet. Vacancies for Jr Engineers were announced&17000 ppl applied.We published their names so if anyone has a query they can tell us.(20.2) pic.twitter.com/PRKpgJORbD
— ANI (@ANI) February 21, 2019
आपको बता दें कि PHED की वेबसाइट पर पेश की गई ड्राफ्ट रिजल्ट में सनी का नाम सबसे ऊपर था. बताया गया कि सनी ने इस परीक्षा में उन्होंने 73.5 एजुकेशन पॉइंट कमाए हैं और 25 एक्सपीरियंस पॉइंट्स कमाए हैं. उनकी अर्जी क्रमांक JEC/0031211 तो वहीं उनका यूजर आईडी 2AVRCWCT बताया गया.
इंटरनेट पर सनी को लेकर ये खबर पसरने के बाद लोग न सिर्फ सवाल करने लगे बल्कि सनी की चुटकी लेने से भी बाज नहीं आए.