राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े भाई महावीर यादव (Mahavir Yadav) का गुरुवार को राजधानी पटना (Patna) स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल (IGIMS Hospital) में निधन हो गया है. वे 80 साल के थे. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक (Heart Attack) से उनकी मौत हुई है. हालांकि उन्हें बीपी, शुगर और दमा की भी बीमारी थी. पिछले कुछ महीनों से वे किडनी से संबंधित बीमारी से भी जूझ रहे थे. महावीर यादव के निधन की खबर मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर सन्नाटा पसर गया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) परिवार के सदस्यों के साथ आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे.
तेजस्वी व परिवार के अन्य सदस्य महावीर यादव के पार्थिव शरीर को लेकर पटना के गोला रोड स्थित आवास पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7 बजे महावीर यादव की अंतिम यात्रा गोला रोड स्थित घर से निकलेगी और दीघा गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह भी पढ़ें- Bihar Bandh: तेजस्वी यादव का 26 मार्च को ‘बिहार बंद’ का ऐलान, JDU बोली- अराजकता पार्ट-2 देखने के लिए तैयार रहें.
तेजप्रताप यादव का ट्वीट-
आज मेरे बड़े पापा श्री महावीर यादव जी का निधन हो गया, ख़बर सुनकर आत्मा रो गई।
भगवान से प्रार्थना है उनके आत्मा को शांति प्रदान करें।
ऊँ शांति ऊँ 🙏 pic.twitter.com/AXPv71yabv
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 25, 2021
उधर, लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के हसनपुर क्षेत्र के विधायक तेजप्रताप यादव ने महावीर यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज मेरे बड़े पापा श्री महावीर यादव जी का निधन हो गया, ख़बर सुनकर आत्मा रो गई. भगवान से प्रार्थना है उनके आत्मा को शांति प्रदान करें. ऊँ शांति ऊँ.'