IPS Shivdeep Lande Resigns: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, बताया अपना आगे का प्लान (Watch Video)

बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी और 'सिंघम' के नाम से चर्चित पूर्णिया रेंज के IG शिवदीप लांडे ने अपने पद से गुरुवार यानी आज इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देते ही बिहार पुलिस महकमा के साथ ही बिहार कि सियासत सबमें हड़कम्प मच गया.

Shivdeep Lande (Photo Credits FB)

IPS Shivdeep Lande Resigns: बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी और 'सिंघम' के नाम से चर्चित पूर्णिया रेंज के IG  शिवदीप लांडे ने अपने पद से गुरुवार यानी आज इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देते ही बिहार पुलिस महकमा के साथ ही बिहार कि सियासत सबमें हड़कम्प मच गया.  शिवदीप लांडे अपने पद से इस्तीफा क्योंकि दिया. इसके बारे में तो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर लोगों को सूचित किया.

शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा, मेरे प्रिय बिहार,पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ.मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. यह भी पढ़े: Jitesh Antapurkar Resigns: महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अशोक चव्हाण के करीबी MLA जितेश अंतापुरकर ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

शिवदीप लांडे ने IPS पद से दिया इस्तीफा:

शिवदीप लांडे 2006 बैच के  IPS अधिकारी रहे:

IPS पद से इस्तीफा देने वाले शिवदीप लांडे 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे. बिहार कैडर में रहने के दौरान उन्होंने बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर समेत कई जिलों में काम किया. उन्होंने अपने कैरियर में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया और सख्त कार्रवाई की. बीच में वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस- एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई के रूप में सेवारत रहे.

महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं लांडे:

शिवदीप लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे हैं. वे महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं. लांडे का बचपन दुश्वारियों में गुजरा है. उनके पिता एक गरीब किसान थे. वे अपने दो भाइयों में सबसे बड़े हैं. उनकी परवरिश बेहद मुश्किल हालातों में हुई थी. स्कॉलरशिप की मदद से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में यूपीएससी के परीक्षा पास कर अधिकारी बने. जिन्हें बाद में बिहार कैडर मिला.

2014 में हुई शादी:

शिवदीप की शादी शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे की बेटी ममता से 2 फरवरी 2014 को हुई. दोनों से एक बेटी भी है.

Share Now

\