Bihar Horror: गर्भवती महिला के गर्भपात को रोकने के लिए 8 साल की बच्ची की बलि- निकाली गई आंखे, तांत्रिक समेत 4 गिरफ्तार
बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, गर्भवती महिला के गर्भपात को रोकने के लिए एक तांत्रिक ने 8 साल की बच्ची की आंखें निकालकर उसकी बलि दे दी. तांत्रिक की पहचान परवेज आलम के रुप में हुई है. तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची की बलि देने के मामले में तांत्रिक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Bihar Horror: बिहार (Bihar) के मुंगेर जिले (Munger District) से एक दिल दहला देने वाली वारदात से हर तरफ हड़कंप मचा है. दरअसल, 6 अगस्त को जिले में एक 8 साल की बच्ची मृत अवस्था में मिली, जिसकी दोनों आंखे निकाल ली गई थीं. रिपोर्ट के अनुसार, गर्भवती महिला (Pregnant Woman) के गर्भपात को रोकने के लिए (Prevent Miscarriage) एक तांत्रिक ने 8 साल की बच्ची की आंखें निकालकर उसकी बलि दे दी. तांत्रिक की पहचान परवेज आलम के रुप में हुई है. तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची की बलि देने के मामले में तांत्रिक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
TOI से बात करते हुए मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ने कहा कि तांत्रिक परवेज आलम ने पदम गांव में रहने वाले दिलीप कुमार को अपनी गर्भवती पत्नी के गर्भपात को रोकने के लिए एक लड़की की बलि देने का सुझाव दिया. कुमार को उसके पड़ोस में रहने वाले तनवीर आलम ने तांत्रिक से मिलवाया था. परवेज ने कुमार से कहा था कि गर्भवती मां को खून से लथपथ कुवांरी कन्या के आंखों की एक ताबीज पहनानी होगी, जिसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: 'काला जादू' के चक्कर में दी गई 3 साल के मासूम बच्चे की बलि
एसपी के हवाले से कहा गया कि दिलीप की पत्नी ने कई सालों की कोशिशों के बाद गर्भधारण किया था, इसलिए उसने पड़ोसी खगड़िया जिले के तांत्रिक के सुझाव पर काम किया, जिसके कारण नाबालिक बच्ची बलि की भेंट चढ़ गई. मामले की जांच में पता चला कि मानव बलि की रस्में दशरथ नाम के एक शख्स के पोल्ट्री फार्म में हुई थीं.
बताया जाता है कि 8 साल की मासूम बच्ची को उस वक्त उठाया गया, जब वो अपने मछुआरे पिता को दोपहर का भोजन देकर अकेले घर लौट रही थी. इसके बाद सफियाबाद थाना क्षेत्र से बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला और उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई थीं. बच्ची की आंखें निकालने के बाद तांत्रिक ने एक ताबीज बनाया, जिसे कुमार की पत्नी के गले में पहना दिया. यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार में अंधविश्वास का खेल जारी, बच्ची की बलि देने के आरोप में चार गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने शुरुआत में कुमार, तनवीर और दशरथ को गिरफ्तार किया. तांत्रिक परवेज आलम को खगड़िया जिले से बाद में गिरफ्तार किया गया था. लड़की के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान पाए जाने के कारण पहले पुलिस ने यौन उत्पीड़न का संदेह जताया, उसके आधार पर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की छानबीन कर रही है.