Gangster Chandan Mishra Murder Case: बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शास्त्री नगर थाना के 5 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर, दो सहायक उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल शामिल हैं.
पुलिस विभाग का बयान
पटना पुलिस विभाग ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि इन पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी थी कि वे अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण यह हत्या हो गई. पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्या मामले में फिल्मी अंदाज में अस्पताल में घुसे थे 5 लोग, सामने आया CCTV फुटेज
चंदन मिश्रा की कैसे हुई हत्या
दरअसल दो दिन पहले, बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. चंदन मिश्रा को सजा काटते हुए उसकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही इसके विरोधी गुट को इस बात का पता चला, वे अस्पताल पहुंचने के बाद उसे गोलियों से भून दिया.
चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास
बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं का आरोपी था और एक मामले में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी था, इसलिए उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. बाद में उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई.













QuickLY