Bihar: वर्धमान पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, जान माल का नुकसान नहीं

जानकारी के अनुसार बिहार के मुंगेर में साहिबगंज वर्धमान पैसेंजर शुक्रवार की सुबह करीब सुबह 7:20 पर ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. इस घटाना की वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

Train tracks (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 17 मार्च: जमालपुर-साहिबगंज वर्धमान पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. शुक्रवार सुबह इस रूट पर अप और डाउन दिशा में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. जानकारी के अनुसार बिहार के मुंगेर में साहिबगंज वर्धमान पैसेंजर शुक्रवार की सुबह करीब सुबह 7:20 पर ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. इस घटाना की वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. कोचों के पटरी से उतर जाने की वजह से जमालपुर जंक्शन से गुजरने वाली अप और डाउन दिशा की करीब दर्जन भर ट्रेनें प्रभावित रही. यह भी पढ़ें: Bihar: शराबियों की पहचान के लिए बनेगा आधार रिकार्ड, सरकार का फैसला

दिल्ली आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा से आ रही सुपर एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें बाधित हुईं. फिलहाल रेलवे का राहत व बचाव दल ट्रेन को वापस पटरी पर लाने में जुट गया है. दरअसल ट्रेन के खाली रैक को रेलवे यार्ड से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. हालांकि फिलहाल ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं पाया है लेकिन रेलवे सूत्रों के अनुसार, घटना रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी के कारण हुई है. इससे पहले गुरुवार को ही राजस्थान के अजमेर जिले में खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच अरावली एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए थे.

Share Now

\