पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. इस बीच चिंताजनक खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) में पिछले 24 घंटे में चार बच्चों ने दम तोड़ दिया है. सभी बच्चों को सांस लेने में दिक्कत थी और निमोनिया (Pneumonia) जैसे लक्षण थे. हालांकि चार में से एक बच्चे की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम नीतीश कुमार ने संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को बाल सहायता योजना देने की घोषण की
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीसीयू (CCU) प्रभारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि मृतक बच्चों को सांस लेने में तकलीफ थी. सभी में निमोनिया जैसे लक्षण थे और उनकी हालत गंभीर थी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने पर एक बच्चे की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और तीन बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
Bihar: 4 children died in Darbhanga Medical College in last 24 hrs
"They were experiencing breathlessness & had symptoms like pneumonia. They were in serious condition. One of them had tested positive for COVID. Others tested negative," said Principal DMCH & Incharge CCU to ANI pic.twitter.com/cB5pXkCIRN
— ANI (@ANI) May 31, 2021
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोविड-19 संक्रमण के कारण 24 घंटे के दौरान 52 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 5104 हो गयी और 1475 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 705648 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में शनिवार शाम चार बजे से रविवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 1475 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 161 मामले हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 705648 पहुंच गयी है जिनमें से 682166 मरीज ठीक हुए है. उनमें 4130 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100494 नमूनों की जांच की गयी. अबतक प्रदेश में 29809563 नमूनों की जांच की गयी है.
राज्य में कोविड-19 के 18,377 सक्रीय मरीज हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.67 प्रतिशत है. बिहार में रविवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 31318 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और प्रदेश में अब तक 10377674 लोग वैक्सीन ले चुके हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)