Bihar: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबियत बिगड़ी, पहुंचाए गए अस्पताल

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Tej Pratap Yadav (Photo Credit: X)

पटना, 15 मार्च : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव ने दोपहर में सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने लो ब्लड प्रेशर की बात चिकित्सकों को बताई है. चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: गुवाहाटी सीट से AAP ने उम्मीदवार का नाम लिया वापस, कांग्रेस से की ये अपील

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप अपने भक्तिभाव के लिए समर्थकों में प्रिय हैं. उनकी तबियत बिगड़ने की खबर के बाद बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचने लगे हैं.

Share Now

\