Bihar Floor Test: बिहार में 12 फरवरी को 'खेला' होगा? फ्लोर टेस्ट पर बोले RJD विधायक- 'राज को राज रहने दीजिए'
बिहार में एनडीए सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इसे लेकर सियासत गर्म है. इसी बीच जब पत्रकारों ने गुरुवार को 'खेला होने' के राजद नेताओं के बयान पर विधायक भाई वीरेंद्र से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी राज को राज ही रहने दीजिए, राज से पर्दा ना उठाइए.
पटना, 8 फरवरी : बिहार में एनडीए सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इसे लेकर सियासत गर्म है. इसी बीच जब पत्रकारों ने गुरुवार को 'खेला होने' के राजद नेताओं के बयान पर विधायक भाई वीरेंद्र से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी राज को राज ही रहने दीजिए, राज से पर्दा ना उठाइए.
उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को जो 'खेला होगा' उसे देखिएगा. देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है. राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भागे-दौड़े प्रधानमंत्री से मिलने गए हैं. अगर उनको डर नहीं रहता तो पीएम से मिलने क्यों जाते. यह भी पढ़ें : CM Mamata Banerjee Targeted BJP: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेश किया बजट, बोलीं- बीजेपी करती है गंदी राजनीति- VIDEO
मुख्यमंत्री के अब भाजपा छोड़कर कहीं नहीं जाने के बयान पर तंज कसते हुए वीरेंद्र ने कहा कि आप लोग याद कीजिए कि जब हमारे साथ थे तब यही कहा था कि 'अब मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन, भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.'