बाढ़ से बेहाल बिहार को छोड़ हरियाणा में जीजाजी का प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव, गुस्साए लोगों ने ऐसे निकाली भड़ास
बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव के बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आ रहे. हालांकि, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है लेकिन जनता की समस्या देखने-सुनने वह सड़क पर नहीं निकले.
बिहार में बाढ़ (Bihar Floods) का कहर अभी भी जारी है. राजधानी पटना (Patna) समेत सूबे के 14 जिले इस वक्त बाढ़ से जूझ रहे हैं. बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव के बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहीं नजर नहीं आ रहे. हालांकि, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर निशाना साधा है लेकिन जनता की समस्या देखने-सुनने वह सड़क पर नहीं निकले. इस बीच, तेजस्वी यादव गुरुवार को हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी (Rewari) में नजर आए.
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) के दामाद चिरंजीव राव ने गुरुवार को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव मौजूद रहे और उन्होंने अपने जीजाजी के लिए चुनाव प्रचार भी किया. चिरंजीव राव (Chiranjeev Rao) ने अपने नामांकन से संबंध में एक ट्वीट किया है जिसे तेजस्वी यादव ने भी रिट्वीट किया है.
ऐसे वक्त में बिहार से गायब तेजस्वी यादव पर लोगों ने अपनी भड़ास निकाली है. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'तेजस्वी यादव हरियाणा में जीजा जी का करवा रहे हैं नॉमिनेशन, यहां पानी में फंसे हैं पटना के लोग.' यह भी पढ़ें- पटना जलजमाव: युवक ने लालू के अंदाज में CM नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास, बीजेपी को भी घेरा, देखें वायरल वीडियो.
वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'मिलिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष श्रीमान ट्विटर बउआ तेजस्वी यादव से. सुबह से शाम इनका चाचा नीतीश कुमार व सरकार की विफलता, घर बैठे सोशल मीडिया पर गिनाने में बीतता है. स्वयं आज तक भूतल पर नजर नही आये न किसी पीड़ित के मदद के नाम पर न उनकी जरूरतों की आवाज बनकर.'
तेजस्वी यादव के गायब रहने पर जेडीयू ने भी उनपर निशाना साधा है. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर आऊट होने के बाद तेजस्वी अंडरग्राउंड हैं. कभी-कभी दर्शन देते हैं, फिर अंडरग्राउंड हो जाते हैं.