Bihar Flood: गंगा में आई बाढ़ में घिरी गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म, परिजनों ने 'गंगा' रखा नाम

बिहार में गंगा नदी उफान पर है. गंगा में आई बाढ़ से राज्य के कई इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. इस बीच, एनडीआरएफ की टीम बाढ़ से घिरे कटिहार जिले के एक गांव से एक गर्भवती महिला में सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और परिजनों ने नवजात शिशु का नाम ही गंगा रख दिया.

Bihar Flood: गंगा में आई बाढ़ में घिरी गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म, परिजनों ने 'गंगा' रखा नाम
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Bihar Flood:  बिहार में गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है. गंगा में आई बाढ़ से राज्य के कई इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. एनडीआरएफ की टीम (NDRF Team) लोगों के राहत और बचाव में जुटी हैं. इस बीच, एनडीआरएफ की टीम बाढ़ से घिरे कटिहार जिले के एक गांव से एक गर्भवती महिला में सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और परिजनों ने नवजात शिशु का नाम ही गंगा (Ganga) रख दिया.

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कुसेर्ला प्रखंड के शेरमारी गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिरा है. इसी दौरान गर्भवती बुधनी देवी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों को कुछ सूझ नहीं रहा था. गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. यह भी पढ़े: Bihar Flood: बिहार के 16 जिलों की 32 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित, अब तक 16 की मौत

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी सूचना क्षेत्र में तैनात एनडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही सब इंसपेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की एक टीम शेरमारी गांव पहुंच गई। प्रसव पीड़ा से छटपटा रही बुधनी के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम उन्हें सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

स्वास्थ्य केंद्र में बुधनी देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्ची पाकर बुधनी के परिजन काफी खुश हैं. नवजात शिशु को पाकर बच्ची की दादी उषा देवी का खुशी का ठिकाना नहीं है। उषा देवी इस बच्ची को गंगा मकईया प्रसाद बताते हुए कहा कि गंगा नदी में बच्ची का जन्म हुआ है, इस कारण इसका नाम भी गंगा ही होगा.


संबंधित खबरें

Viral Video: मायरा की रस्म के दौरान जाट परिवार ने दुल्हन को दिए 15.65 करोड़ रुपए, जानिए शादी से पहले की इस परंपरा का मतलब

Maharashtra Board HSC Result 2025: इंतजार ख़त्म! आज दोपहर 1 बजे घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम, mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें नतीजे

UP: कभी स्वीटी, कभी नेहा तो कभी बनी सीमा, 21 साल की उम्र कीं 12 शादियां; 9 लोगों समेत लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (Watch Video)

Ganga Saptami 2025 Wishes: गंगा सप्तमी पर ये WhatsApp Messages, Facebook Greetings और HD Wallpapers शेयर कर दें बधाई

\