पटना: बिहार (Bihar) में इस साल आई बाढ़ (Flood) से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. सरकार फसलों की हुई क्षति का आकलन करवा कर किसानों को इसके लिए मदद करेगी. बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि बाढ़ के कारण, अत्यधिक बारिश के कारण कई जिलों में फसल खराब हो गई. उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन करके उसकी क्षतिपूर्ति की भरपाई की जाएगी. Bihar Flood: पटना सहित कई जिलों में बाढ की स्थिति गंभीर, प्रशासन राहत पहुंचाने में जुटा
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यास तूफान में हुई फसलों की क्षति का आकलन कर विभाग ने क्षतिपूर्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राज्य के सभी बाढ़ प्रभवित इलाकों में हुई क्षति तथा किसानों के धान की रोपनी के नुकसान का जल्द आकलन कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. साथ ही कहा है कि प्रभावित लोगों से संपर्क बनाए रखें और पूरी तत्परता से सभी लोगों की सहायता करें.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने भोजपुर और सारण जिले के बाढ़ प्रभवित इलाकों का जायजा लिया था. पटना जिला आपदा शाखा का कहना है कि गंगा, सोन और पुनपुन में आई बाढ़ के कारण पटना जिले के 10 प्रखंडों में 1 लाख 58 हजार एकड़ में लगी फसल को नुकसान हुआ है. दियारा क्षेत्र में सब्जी और धान की फसल को नुकसान पहुंचा है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में गंगा सहित सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद राज्य के 15 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पटना के रिहाइशी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग उंचे स्थानों पर जा रहे हैं. गंगा के किनारे रहने वालों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. दानापुर के दियारा क्षेत्र के लोग राहत शिविरों में पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से राहत शिविर बनाए गए हैं.