Bihar: शादी समारोह में मारपीट, ससुराल की जगह दुल्हन पहुंची अस्पताल
बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में रविवार की रात शादी समारोह में हुई मारपीट की घटना में जिस दुल्हन को विवाह के बाद अपने ससुराल जाना चाहिए था, वह जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गई। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
पटना: बिहार (Bihar) के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में रविवार की रात शादी समारोह (Wedding Ceremony) में हुई मारपीट की घटना में जिस दुल्हन को विवाह के बाद अपने ससुराल जाना चाहिए था, वह जख्मी होकर अस्पताल (Hospital) पहुंच गई. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पचम्बा गांव में एक घर में लड़की की शादी की तैयारियां की जा रही थीं. बारात अभी पहुंचने ही वाली थी कि गांव के ही कुछ लोग घर के सामने डीजे बजाने लगे और 10 हजार रुपए की मांग करने लगे.
लड़की पक्ष वालों का कहना है कि हमें डीजे की जरूरत ही नहीं है. इस बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान आरोप है कि लड़की के घर में तोड़फोड़ की गई तथा डीजे वालों ने लाठियों से लड़की पक्ष वालों पर हमला बोल दिया. यह भी पढ़े: Tamil Nadu: दूल्हे ने स्टेज में दुल्हन को मारा थप्पड़, लड़की ने चचेरे भाई से कर ली शादी
इस घटना में दुल्हन समेत कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस बीच, शादी भी रद्द करनी पड़ी. सिरदला के थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.