बिहारः साल 2013 में JDU नेता सुमारिक यादव हत्याकांड में RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

पटना: बिहार में सबसे ज्यादा चर्चित जेडीयू नेता सुमारिक यादव हत्याकांड मामले में एडीजी कोर्ट (ADG Court) ने आरजेडी की पूर्व विधायक  कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट के सजा के ऐलान के वक्त कुंती देवी अदालत में मौजूद नहीं थी. वह बीमार होने के कारण अदालत में पेश नहीं हो पाई थी. उनके खिलाफ सजा का ऐलान होने के बाद उन्हें घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. हालांकि कोर्ट द्वारा कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा भी हुआ.

सुमारिक यादव जेडीयू के नेता थे, आज से करीब सात साल पहले राजनीतिक रंजिश के चलते उनकी हत्या कर दी गई थी. सुमारिक की हत्या के बाद बिहार में खूब हंगामा हुआ. इस मामले में मृतक के भाई विजय यादव की तहरीर और बयान के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक कुंती देवी और अन्य लोगों के  खिलाफ मामला दर्ज किया था. कई साल चले सुनवाई के बाद कोर्ट ने पिछले हफ्ते उनके खिलाफ सजा सुनाते हुए उम्र कैद की सजा सुनवाई हैं. यह भी पढ़े: बिहार में अपराधियों का मचा खौफ, 72 घंटे के अंदर तीन व्यापारियों को बनाया निशाना

घटना 26 जनवरी 2013 की हैं. जेडीयू नेता सुमारिक यादव आपने भाई विजय और कुछ पार्टी के लोगों के साथ कार्यालय से घर रहे थे. इस बीच कुंती देवी, उनके पुत्र रंजीत यादव, विवेक कुमार, रंजीत के साला पंकज यादव एवं अन्य चार पांच लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया. जिसके बाद कुंती देवी ने अपने लोगों से उन्हें यह कहकर मारने के लिए कहा कि इसी के कारण वह चुनाव हार गई. इसके बाद सभी ने मिल कर सुमारिक यादव को लाठी व रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उनका भाई जेडीयू नेता सुमारिक को अस्पताल लेकर गया. लेकिन उनके सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने की वजह से अस्पताल में मौत हो गई.