सासाराम, 5 दिसंबर : बिहार के अल्पंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी मंगलवार तड़के रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य चार पुलिसकर्मी घायल बताए गए हैं.
बताया जाता है कि मंत्री अपने गृह क्षेत्र चैनपुर से वापस पटना लौट रहे थे. रास्ते में उनके एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन परसथुआ थाना क्षेत्र में एनएच-30 पर रूपी बांध गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कांस्टेबल जमालुद्दीन खान के रूप में हुई है. अन्य चार घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : ईडी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धन शोधन मामले में हरियाणा, राजस्थान में छापे मारे
#WATCH | Bihar: Driver died and 4 policemen injured after the Police escort car of Bihar Minority Welfare Minister Jama Khan met with an accident in Rohtas pic.twitter.com/K4zpCw29Ir
— ANI (@ANI) December 5, 2023
बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कोचस क्षेत्र में पुलिस लाइन की थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिक्षक भी घायल जवानों से मिले. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.