![Bihar: शिवहर जिले के DM सज्जन राजशेखर ने पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज करवाया आपराधिक मामला, लगाये ये गंभीर आरोप Bihar: शिवहर जिले के DM सज्जन राजशेखर ने पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज करवाया आपराधिक मामला, लगाये ये गंभीर आरोप](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/crime-380x214.jpg)
पटना: उत्तरी बिहार के शिवहर जिले के जिलाधिकारी ने शुक्रवार को अपनी पत्नी और सास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है. शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर ने अपनी पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेशन पर रंगदारी और मानहानि समेत सात गंभीर आरोप लगाए हैं. एफआईआर जिले के सिटी थाने में दर्ज कराई गई है। राजशेखर ने जिला परिवार न्यायालय में तलाक की याचिका भी दायर की है.
इससे पहले जून में सितारा ने डीएम के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज के गंभीर आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी थाने में राजशेखर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था. राजशेखर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और सास-ससुर उससे रंगदारी वसूलने के अलावा मानसिक दबाव भी बना रहे हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे घरेलू हिंसा और दहेज के आरोप को भी पूरी तरह निराधार बताया. इस बीच सितारा ने कहा है कि वह तलाक के लिए तैयार नहीं है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: पत्नी, ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने पर डॉक्टर ने की आत्महत्या
उन्होंने कहा, "हमने 4 सितंबर, 2017 को चेन्नई में शादी की और हमारी हीरा नाम की एक बेटी और दैविक नाम का एक बेटा है। बेटी उसके (राजशेखर) के साथ रह रही है, जबकि मेरा बेटा मेरे साथ रह रहा है। उसने मेरे और मेरे बेटे के भरण-पोषण के लिए कोई पैसा नहीं दिया.