बिहार: डीएम के घर के बाहर धरने पर बैठीं उनकी पत्नी और सास, यह है मामला
बिहार (Bihar) में जमुई जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वत्सला सिंह और उनकी मां बुधवार को उनके खिलाफ उनके घर के सामने 24 घंटे तक धरने पर बैठी रहीं.
बिहार (Bihar) में जमुई जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वत्सला सिंह और उनकी मां बुधवार को उनके खिलाफ उनके घर के सामने 24 घंटे तक धरने पर बैठी रहीं. जिन्हें बाद पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद उन्हें हटाया. जिलाधिकारी की पत्नी का आरोप है की उनके पति धर्मेंद्र कुमार ने किस आधार पर उनको तलाक का अर्जी दिया है वह नही समझ पा रही हैं. वत्सला का आरोप है कि वह अपने पति के साथ सुलह करने की कोशिश कर रही हैं. मगर इसमें उनके पति धर्मेंद्र कुमार उनका साथ नहीं दे रहे हैं. वत्सला ने कहा दोनों के बीच विवाद सुलझाने के लिए परिवार कोर्ट समेत राष्ट्रीय महिला आयोग ने कई बार परामर्श के लिए बुलाया मगर वह प्रस्तुत नहीं हो रहे हैं.
वत्सला सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वाले आरोप लगाते हैं कि मैं हमेशा छोटे कपड़े पहनती हूं और अंग्रेजी में बात करती हूं. उनका कहना है कि उसके ससुराल वाले हमेशा धर्मेंद्र कुमार का पक्ष लेते हैं और उनपर पर आरोप लगाते हैं कि वह केवल अंग्रेजी ( English) में बातें करती है और छोटे कपड़े पहनती है. वत्सला पटना (Patna) के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी पिछड़ों के खिलाफ, उपेंद्र कुशवाहा को अलग हो जाना चाहिए: बिहार कांग्रेस प्रभारी
वहीं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. धर्मेंद्र कुमार और उनकी 26 वर्षीय पत्नी वत्सला सिंह के बीच वैवाहिक विवाद काफी समय से चल रहा है. दोनों की शादी 11 मार्च 2015 को हुई थी. शादी के 2 साल के अंदर ही मियां बीवी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि तलाक तक की नौबत आ चुकी है. इसी साल मार्च महीने में धर्मेंद्र कुमार ने पटना के परिवार कोर्ट में वत्सला से तलाक के लिए अर्जी भी दायर की है जिस पर सुनवाई चल रही है.
धर्मेंद्र कुमार ने इस पूरे मुद्दे पर बात करने से इंकार कर दिया है और कहा- यह मामला कोर्ट में चल रहा है इसीलिए वह केवल कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. उन्होंने वत्सला पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है.