Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी में 'मिथिला हाट' का किया उद्घाटन, मिथिलांचल की कला, संस्कृति से रूबरू होंगे लोग
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला हाट बन जाने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग यहां की कला और संस्कृति को देखने आयेंगे. उन्होंने कहा कि एक तालाब का भी जीर्णोद्धार किया गया है.
मधुबनी: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को मधुबनी (Madhubani) के झंझारपुर स्थित 'मिथिला हाट' की सौगात मिथिलांचल के लोगों को दी. नीतीश अपनी समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंचे और दिल्ली (Delhi) हाट की तर्ज पर बने मिथिला हाट का उद्घाटन और निरीक्षण किया.
राष्ट्रीय राजमार्ग 57 के किनारे बने मिथिला हाट में कुल 50 दुकानें हैं. इसके अलावा कैफेटेरिया की भी सुविधा उपलब्ध है. करीब 26 एकड़ में फैले मिथिला हाट को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस मौके पर बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा सहित कई नेता भी उपस्थित रहे. New Joshimath: टिहरी की तरह अब न्यू जोशीमठ बनाने पर विचार, उत्तराखंड सरकार ने चुनी ये 3 जगहें
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला हाट बन जाने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग यहां की कला और संस्कृति को देखने आयेंगे. उन्होंने कहा कि एक तालाब का भी जीर्णोद्धार किया गया है.
इधर झा ने आज के दिन को मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि मिथिला की कला-संस्कृति, सभ्यता एवं खानपान से देश-दुनिया के पर्यटकों को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से अररिया संग्राम, झंझारपुर (मधुबनी) मे मिथिला हाट बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि इसकी सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है. मिथिला हॉट बनने से आसपास के इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री इस दौरान कई विकास योजनाओं को भी देखा और अधिकारियों के साथ समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.