COVID-19 Vaccine: पीएम मोदी के फैसले को सीएम नीतीश कुमार ने सराहा, कहा, 'कोरोना से जंग जीतने में मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त टीका देने और सभी राशन कार्डधारियों को दिवाली तक मुफ्त राशन दिए जाने के फैसले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहनीय बताया है.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त टीका देने और सभी राशन कार्डधारियों को दिवाली तक मुफ्त राशन दिए जाने के फैसले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहनीय बताया है.उन्होंने कहा कि यह फैसला कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की.
मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "पहले से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त टीका राज्यों को दिया जा रहा है. अब प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने एवं पिछले साल की तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढ़ाकर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है. यह भी पढ़े: PM Modi ने किया ऐलान- 21 जून से पूरी तरह से केंद्र सरकार उठाएगी 18+ लोगों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी, सभी को लगेगी फ्री में वैक्सीन
नीतीश कुमार ने इन फैसलों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए आगे लिखा, "यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान सोमवार को दो बड़े ऐलान किए. अब केंद्र सरकार 18 वर्ष से ऊपर वालों को भी मुफ्त में वैक्सीन राज्य सरकारों को उपलब्ध कराएगी. वहीं केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को बढ़ाकर दीपावली तक कर दिया है। इस प्रकार दीपावली तक 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज मिलेगा.