बिहार लोक सेवा आयोग ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा में पूछा- क्या राज्यपाल केवल एक कठपुतली है ?
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) के सामान्य ज्ञान के पेपर में पूछा गया एक सवाल नया विवाद बनता जा रहा है. कई लोग इसे देश के संवैधानिक पद का मजाक उड़ाना भी कह रहे है.
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के सामान्य ज्ञान के पेपर में पूछा गया एक सवाल नया विवाद बनता जा रहा है. कई लोग इसे देश के संवैधानिक पद का मजाक उड़ाना भी कह रहे है. दरअसल बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) ने हाल ही में हुई 64वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सवाल किया कि क्या क्या बिहार के राज्यपाल कठपुतली हैं ? उधर, आयोग द्वारा पूछा गया यह सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
बीपीएससी ने सामान्य ज्ञान के दूसरे पेपर में बतौर प्रश्न पूछा “भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए, विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में। क्या वह केवल एक कठपुतली है ?” रविवार को हुए सामान्य ज्ञान के पेपर का यह प्रश्न हर परीक्षार्थी के लिए चर्चा का विषय रहा.
हालांकि तमाम आलोचनाओं के बीच जब बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार से पत्रकारों ने इस बारे में सवाल-जवाब किए तो उन्होंने कहा इस तरह के प्रश्न परीक्षा में पहली बार नहीं पूछे गए है. ऐसा प्रश्न पूर्व में भी परीक्षाथिर्यों से किया जाता रहा हैं. उन्होंने अपनी सफाई में आगे कहा कि आयोग के सदस्यों व अधिकारियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न की जानकारी नहीं होती है.
यह भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने कलराज मिश्र, आचार्य देवव्रत को मिली गुजरात की जिम्मेदारी
हालांकि जानकारों की मानें तो सिविल सेवा परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है लेकिन प्रश्न की संरचना ऐसी नहीं होती. राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद को लेकर पूछे गए प्रश्न में 'कठपुतली' जैसे शब्दों प्रयोग करना गलत है. हालांकि विवाद बढ़ने के बावजूद भी अब तक राज्य सरकार की ओर से पूरे मामले पर कुछ भी नहीं कहा गया है.