बिहार: विटामिन सीरप समझकर बच्चों ने पी कीटनाशक दवा, 1 की मौत, 5 की हालत गंभीर 

दिनारा थाना के चितांव गांव में सोमवार की देर शाम कूड़े के पास फेंके गए कीटनाशक को कुछ बच्चे विटामिन सीरप समझकर पी गए. इस कीटनाशक को पीने के बाद एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि पांच बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Image)

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसके चलते एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जबकि पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर है कि दिनारा थाना के चितांव गांव में सोमवार की देर शाम कूड़े के पास फेंके गए कीटनाशक को कुछ बच्चे विटामिन सीरप समझकर पी गए. इस कीटनाशक को पीने के बाद एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि पांच बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं. हालांकि इस घटना के बाद बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए आनन-फानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिनारा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि चितांव गांव में कूडे़ के एक ढेर पर फेंकी गई कीटनाशक की शीशी को बच्चे विटामिन सीरप समझ बारी-बारी से पी गए, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी.

कीटनाशक पीने से बीमार पडे बच्चों को कोचस अस्पताल ले जया गया, जहां 5 साल की दुर्गावती कुमारी की मौत हो गई. जबकि तीन साल की नंदनी कुमारी, चार साल की सीमा कुमारी, 3 साल के अभय कुमार, 3 साल के शुभम कुमार और पांच साल के पीयूष कुमार को इलाज के लिए कोचस स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें: पुणे: 5 महीने से पीटी टीचर 4 छात्रों को बना रहा था यौन उत्पीड़न का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

मामले की जांच कर रहे प्रभारी थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बताया कि जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के निर्देश पर प्रारम्भिक इलाज के बाद बीमार पांचों बच्चों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इन बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Share Now

\