पटना, 7 नवंबर : बिहार में चार दिवसीय लोकआस्था के महापर्व छठ की चहल-पहल है. गुरुवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. शहर से लेकर गांव तक छठ के गीत गूंज रहे हैं. इस बीच सियासी छठ की भी खूब चर्चा हो रही है. खासकर लालू यादव के परिवार में छठ का नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से इंतजार होता है. इस साल छठ पर्व पर राबड़ी देवी का आवास सुनसान है. छठ पर्व पर पिछले कई वर्षों से राबड़ी देवी आवास पर चहल-पहल नहीं होती है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पटना आवास पर इस वर्ष छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई है. पांडेय स्वयं पूजा को लेकर व्यस्त है. इधर, मंत्री नितिन नवीन के यहां भी छठ पर्व के गीत गूंज रहे हैं. उनकी पत्नी छठ व्रत कर रही हैं. भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख के यहां भी छठ को लेकर गहमागहमी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक भी सूर्योपासना में लीन हैं. उनकी पत्नी छठ कर रही हैं. बुधवार को भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां खरना का प्रसाद ग्रहण किया. राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी सूर्योपासना में लीन हैं. वे खुद छठ व्रत कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : वक्फ विवाद : जेपीसी अध्यक्ष ‘तथ्य अन्वेषण’ के लिए कर्नाटक पहुंचे, पीड़ित व्यक्तियों से मिलेंगे
कई अधिकारियों के यहां भी छठ को लेकर चहल-पहल है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी के यहां छठ पूजा हो रही रही है, जबकि मोतिहारी जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात खुद छठ का व्रत कर रहे हैं. एसपी के आवास पर छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ उनके माता, पिता और बहन भी छठ पूजा में लीन हैं. उनकी पत्नी प्रतिभा रानी भी छठ व्रत कर रही हैं. कई और नेता व अधिकारी भी इस महापर्व के मौके पर सूर्योपासना में जुटे हैं.