बिहार: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दंपति और उनकी बेटी को गोलियों से भूना, अस्पताल में चल रहा इलाज
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बिजनेसमैन, उसकी पत्नी और उसकी बेटी को गोली मार दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार रात को हुई है. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
बिहार (Bihar) में बेखौफ अपराधियों ने बिजनेसमैन, उसकी पत्नी और उसकी बेटी को गोली मार दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में गुरुवार रात को हुई है. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में केस दर्ज (Case Registered) कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समस्तीपुर के मुस्की मोहल्ला स्थित रेलवे ठेकेदार बद्री गोयनका के घर पर गुरुवार देर रात आधुनिक हथियार से लैस अपराधियों ने अचानक हमला कर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने समस्तीपुर में बताया कि हमले में अपराधियों ने बद्री गोयनका, उनकी पत्नी और 13 साल की बेटी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी घटनास्थस से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर वार, कहा- सूबे में कानून-व्यवस्था पस्त, CM मस्त.
रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती बद्री गोयनका और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि उनकी बेटी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर, पुलिस का कहना है कि फायरिंग की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.