Bihar: पुलिस कस्टडी में मधुमक्खी के काटने से डीजे बजाने वाले की मौत, भड़के ग्रामीणों ने फूंक दिया थाना, पुलिसकर्मी की हत्या की
बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) जिले में तब होली के रंग में भंग पड़ गया जब पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत हो आ गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थानें पर धावा बोल दिया और एक पुलिसकर्मी की जान ले ली. इस उपद्रव में दर्जनभर से ज्यादा लोग जख्मी है. जबकि कुछ पुलिस वालें भी गंभीर जख्मी हुए है.
पटना: बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) जिले में तब होली के रंग में भंग पड़ गया जब पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत हो आ गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थानें पर धावा बोल दिया और एक पुलिसकर्मी की जान ले ली. इस उपद्रव में दर्जनभर से ज्यादा लोग जख्मी है. जबकि कुछ पुलिस वालें भी गंभीर जख्मी हुए है. हिंसक भीड़ ने 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. बिहार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल
बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (Upendra Nath Verma) ने बताया कि भीड़ द्वारा तीन पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में एक पुलिस कर्मी की जान चली गई. पुलिस हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की थाने में मधुमक्खी के डंक से मौत होने के बाद यह घटना हुई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, बेतिया जिले के बलथर थाना के आर्यानगर गांव में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत से ग्रामीण भड़क उठे. इस बात से नाराज ग्रामीणों की भीड़ ने थाना और पुलिस गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का गुस्सा देख थाने के अंदर मौजूद सभी पुलिसकर्मी भागने को मजबूर हो गए. हालांकि ग्रामीण और पुलिस की इस हिंसक झड़प में एक पुलिसकर्मी राम जतन सिंह की भी मौत हो गई. जबकि कम से कम 10 पुलिस वाले घायल हुए.
कई घंटों की हिंसा के बाद मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स ने लाठीचार्ज कर और कई राउंड हवाई फायरिंग कर हालात को काबू में किया. पुलिस ने अब तक कई ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक शख्स और पुलिसकर्मी का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक शख्स डीजे ऑपरेटर था, जिसे पुलिस कल दोपहर के समय पकड़कर थाने लाई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से उसकी जान गई. दरअसल गांव में होली के चलते डीजे बजाकर लोग नाच गाना कर रहे थे, जबकि जिला प्रशासन ने होली के दिन डीजे पर रोक लगाई थी.
उधर, मृतक पुलिसकर्मी भी अन्य थाने का बताया जा रहा है, जिसे बलथर थाना परिसर में रहने के लिए आवास मिला था. उसका मृतक डीजे ऑपरेटर की मौत के मामले से कोई संबंध नहीं था. फ़िलहाल इस हिंसक घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठ रही है.