Bihar Assembly Elections 2020: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने किया बिहार के रण में उतरने का ऐलान, 32 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर बिहार चुनाव में उतरने का फैसला लिया गया है.

असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: IANS)

पटना: हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान किया है. हालांकि एआईएमआईएम राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से केवल 32 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर एआईएमआईएम के तमाम नेता तैयारियों में जुट गए है.

एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर बिहार चुनाव में उतरने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन भी किया जा सकता है. इस संबंध में कई राजनीतिक दलों से चर्चा चल रही है. उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यक बहुल 22 जिलों की 32 सीटों पर एआईएमआईएम मजबूत स्थिति में है. बिहार में पोस्टर वॉर: लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर CM नीतीश की पार्टी ने लगाया पोस्टर, 73 साल में 73 अकूत संपत्ति का ब्यौरा

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपना बिगुल फूंक दिया है. दिन बीतने के साथ ही पक्ष-विपक्ष की आपसी बयानबाजी आक्रामक होती जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच कई दिनों से जुबानी जंग चल रही है. उधर, अब कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक भी हुई. जबकि बीजेपी ने बिहार में अपने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के पत्र को घर-घर पहुंचाने का काम सौंप रही है. इस पत्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों का जिक्र होगा. जिससे मतदाताओं को पार्टी से सीधे जोड़ा जा सके.

Share Now

\