बिहार: आरा में NSUI जिलाध्यक्ष समेत दो युवकों को बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर
रविवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने आरा जिले में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह समेत दो युवकों को दिनदहाडे गोली मार दी. इस घटना में दोनों युवकों को कई गोलियां लगी हैं और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरा: बिहार (Bihar) में आपराधिक मामलों (Crime) में आए दिन बढ़ोत्तरी हो रही है और अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार हमलावरों (Bike Borne Assailants) ने आरा जिले (Arrah) में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष (NSUI District President) मनीष कुमार सिंह (Manish Kumar Singh) समेत दो युवकों को दिनदहाडे गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. यह घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के डीएम कोठी रोड़ इलाके की बताई जा रही है. फायरिंग (Firing) की इस घटना में दोनों युवकों को कई गोलियां लगी हैं और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग-
बताया जा रहा है कि मनीष कुमार सिंह अपने दो दोस्तों के साथ डीएम कोठी इलाके के रास्ते नवादा थाना जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में हथियारों से लैस बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया. फायरिंग की इस घटना में दोनों युवकों को तीन-तीन गोलियां लगी हैं और दोनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: बिहार: गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को निर्दलीय MLA अनंत सिंह ने दिया चकमा, पीछे के दरवाजे से हुए फरार
बहरहाल, इस आपराधिक घटना के पीछे आपसी रंजीश और जमीनी विवाद को बड़ी वजह माना जा रहा है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.