Bihar: सारण हिंसा में घायल दूसरे युवक की मौत, सोशल साइट पर 10 फरवरी तक रोक

बिहार के सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र में मुबारकपुर में मुखिया पति विजय यादव द्वारा कथित तौर पर तीन युवकों को बंधक बनाकर पिटाई से घायल एक और युवक ने बुधवार की रात दम तोड दिया. उधर, इलाके में 10 फरवरी तक सोशल साइटों पर रोक लगा दी गई है.

Bihar: सारण हिंसा में घायल दूसरे युवक की मौत, सोशल साइट पर 10 फरवरी तक रोक
Dead

छपरा, 9 फरवरी : बिहार (Bihar) के सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र में मुबारकपुर में मुखिया पति विजय यादव द्वारा कथित तौर पर तीन युवकों को बंधक बनाकर पिटाई से घायल एक और युवक ने बुधवार की रात दम तोड दिया. उधर, इलाके में 10 फरवरी तक सोशल साइटों पर रोक लगा दी गई है. पहले यह रोक आठ फरवरी तक लगाई गई थी. पुलिस के मुताबिक, मुबारकपुर में मुखिया पति विजय यादव द्वारा अपने मुर्गी फार्म में तीन युवकों की कथित पिटाई में घायल राहुल कुमार सिंह ने भी दम तोड दिया. इससे पहले पिटाई से अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद क्षेत्र में आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में जमकर उत्पात मचाया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों विजय यादव, अजय यादव, दीपक यादव और विक्की यादव की संपत्तियों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई है. क्षेत्र में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए 10 फरवरी तक सोशल साइटों पर रोक लगा दी गई है. मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में घटना की शुरुआत 2 फरवरी को तब हुई थी, जब कुछ अज्ञात लोगों ने गांव की मुखिया के पति विजय यादव पर गोली चला दी थी. यह भी पढ़ें : Bihar: पटना में अपराधी बेखौफ, चेन स्नैचिंग के दौरान महिला समेत 4 लोगों को मारी गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप

उस घटना में यादव और उसके साथियों को अमितेश सिंह, राहुल कुमार और आलोक कुमार पर शक था. विजय यादव ने युवकों को अपने मुर्गी फार्म पर बुलाया और उनके हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की. इस घटना में अमितेश की पहले ही मौत हो गई थी.


संबंधित खबरें

Bihar Voter List: एसआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर उठाए सवाल, कहा- गुजरात के वोटर भी बिहार के मतदाता बन रहे

Kal Ka Mausam, 13 August 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मूसलाधार बारिश, पढ़े आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Bihar Voter List Row: 'गलत साबित हुआ तो रद्द हो सकती है संशोधन प्रक्रिया': बिहार वोटर लिस्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

124 Year Old Minta Devi Fact Check: विपक्षी सांसदों ने '124 साल की मिंता देवी' की तस्वीर वाली प्रिंटेड शर्ट क्यों पहनी? जानिए वोटर लिस्ट से जुड़े विवाद का सच

\