तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, पति की प्रताड़ना से थी परेशान 
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने पहले अपने 3 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया फिर उसने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की. दरअसल, भागलपुर जिले के बाथ थाना अंतर्गत करहरिया गांव निवासी एक महिला के कथित तौर पर अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद शुक्रवार-शनिवार की रात आत्महत्या करने का प्रयास किया.

इस मामले की तफ्तीश कर रहे पुलिस उपाधीक्षक नेसार अहमद ने शनिवार को बताया कि मृतकों में चार वर्षीय सुशांत, दो वर्षीय सोनम और एक वर्षीय ओमराज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला प्रेमलता देवी और उनके पति देवेश कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

प्रेमलता ने आरोप लगाया कि उसका पति देवेश आए दिन उसके साथ मारपीट किया करता था, जिससे तंग आकर वह यह कदम उठाने को विवश हुई. प्रेमलता ने आरोप लगाया है कि बीती रात नशे में धुत देवेश ने उसके साथ मारपीट की जिससे आहत होकर उसने पहले अपने तीनों बच्चों को घर के शौचालय की टंकी में फेंक दिया और बाद में खुद भी टंकी में कूद गई. यह भी पढ़ें: बिहार: लावारिस झोले में बम विस्फोट, 4 बच्चे जख्मी, पीड़ितों के घरों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि देवेश के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर प्रेमलता को मरने से बचा लिया, लेकिन वो उनके बच्चों को नहीं बचा पाए, क्योंकि उनके तीन बच्चों की टंकी में दम घुटने से मौत हो चुकी थी.