बिहार: मोतिहारी के शेल्टर होम से गायब हुईं 4 लड़कियां, एक मिली

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के बाद अब मोतिहारी का एक शेल्टर होम चर्चा में है. दरअसल, सोमवार को मोतिहारी के एक शेल्टर होम से चार लड़कियां गायब हो गईं. हालांकि, बाद में एक लड़की को खोज निकाला गया लेकिन तीन लड़कियां अभी भी लापता हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के बाद अब मोतिहारी (Motihari) का एक शेल्टर होम (Shelter Home) चर्चा में है. दरअसल, सोमवार को मोतिहारी के एक शेल्टर होम से चार लड़कियां गायब हो गईं. हालांकि, बाद में एक लड़की को खोज निकाला गया लेकिन तीन लड़कियां अभी भी लापता हैं. फिलहाल लापता लड़कियों की तलाश जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता लड़कियां बिहार के बेतिया और मोतिहारी की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि यह शेल्टर होम मोतिहारी में मुफ्फसिल थाना के बरियारपुर (Bariyarpur) क्षेत्र में स्थित है.

इससे पहले सितंबर महीने में बिहार के बेगूसराय जिले में संचालित एक शेल्टर होम से पांच लड़कियां फरार हो गई थीं. हालांकि, इनमें से चार लड़कियों को स्थानीय रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया था. पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान आरोप लगाया था कि वे शेल्टर होम में व्याप्त कुव्यवस्था से तंग आकर फरार होने पर विवश हुई थीं. यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर बोले तेजस्वी यादव- बिहार में चल रहा 'राक्षस राज', नीतीश सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल.

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला साल 2018 में प्रकाश में आया था. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया था. विपक्षियों के दबाव के बाद 26 जुलाई, 2018 को बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया था.

Share Now

\