Bihar: अररिया के पत्रकार विमल यादव मर्डर केस में 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
बिहार पुलिस ने अररिया में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पटना: बिहार पुलिस ने अररिया में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बिहार के अररिया में बदमाशों ने शुक्रवार सुबह दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव (Vimal Kumar Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार (18 अगस्त) की सुबह बदमाश विमल कुमार यादव के घर पहुंचे. दरवाजा को खटखटाया और जैसे ही वह बाहर निकले तो उन्हें गोलियों से भून दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार में से दो लोग बिमल यादव की हत्या में शामिल थे. पत्रकार बिमल के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में हत्या के मामले में आठ आरोपियों के नाम हैं.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित आवास से पत्रकार विमल कुमार को अपराधियों ने घर से बुलाया. जैसे ही वे दरवाजा खोलकर बाहर निकलने वाले थे, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या चार से पांच थी, जो बाइक पर सवार होकर आए थे. परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी. इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे.
आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो. पुलिस ने पूरे मामले की सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है. विमल कुमार के एक बेटा और एक बेटी हैं. घटना के पत्रकारों में आक्रोश है.