पटना: कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोकथाम के लिए भारत सरकार के साथ ही राज्य की सरकारे भी हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन यह लाइलाज बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बल्कि एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बनाने के साथ ही उस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. बिहार (Bihar) राज्य जहां पर महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा देरी से इस बीमारी ने दस्तक दी थी. लेकिन यह बीमारी अब बिहार में भी लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दी है. बिहार से ही खबर है कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव एक 35 साल के युवक की मौत हो गई है.
मृतक का इलाज पटना के एम्स (AIIMS) अस्पताल में चल रहा था. वह टीबी की बीमारी से भी संक्रमित था. अस्पताल लाये जाने के बाद जांच होने पर वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन शुक्रवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: बिहार में 6 महीने की बच्ची COVID-19 पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 पहुंची
कोरोना से पटना में 35 वर्षीय युवक की मौत:
A 35-year-old male, who had tested positive for #COVID19, lost his life at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Patna today. He had a history of tuberculosis and had a fever at the time he was admitted to hospital: AIIMS Patna official #Bihar
— ANI (@ANI) April 17, 2020
बता दें कि पूरे देश में अब तक जहां कोरोना वायरस से 13338 लोग संक्रमित हैं. जिसमें 11201 मामले पूरी तरह से एक्टिव हैं. वहीं 437 लोगों की जान भी जा चुकी हैं. हालांकि संक्रमित लोगों में 1749 लोग ठीक भी हुए हैं. वही कोरोना वायरस से बिहार में अबतक 83 लोग संक्रमित हैं और अब तक मरने वाले युवक को मिलाकरबिहार में दो लोगों की जाना जा चुकी हैं.