पटना: बिहार के मुंगेर में 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बच्ची मंगलवार को बोरवेल में गिर गई थी. उसे बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बताना चाहते है कि मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मुर्गीयाचक मोहल्ला में मंगलवार को शाम में तीन साल की एक बच्ची घर के आंगन में एक बोरवेल में में गिर गई थी. बता दें कि बोरवेल में फंसी बच्ची 27 घंटे तक जिंदगी के लिए संघर्ष करती रही. मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम लगातार बच्ची की एक-एक हरकत पर नजर बनाए थी. उसे लगातार पाइप से अॉक्सीजन दिया जा रहा था.
वही पहले ही बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने हैंड डिगिंग शुरू कर दिया था, ये तब किया जाता है जब टीम अपनी मंजिल पर पहुंच चुकी होती है.
#Bihar: 3-year-old girl who was rescued after being trapped in a 110 feet deep borewell since yesterday, has been admitted to Sadar hospital in Munger. pic.twitter.com/w6H1u6WQDF
— ANI (@ANI) August 1, 2018
#Bihar: 3-year-old girl who was stuck in a 110 feet deep borewell in Munger since yesterday has been rescued. (File pic) pic.twitter.com/YYxsZx9ky9
— ANI (@ANI) August 1, 2018
गौरतलब है की मंगलवार अपराह्न तीन बजे खेलने के दौरान सना बोरवेल में गिर गिर गई. लाइट और कैमरे के जरिये निकाली गई फुटेज में पता चला कि वह 35 फीट की गहराई में बोरिंग के लिए डाले गए प्लास्टिक के पाइप में फंसी है.