Bihar: बिहार में निजी फाइनेंस कंपनी से 2 किलो सोना, 3.29 लाख रुपये की लूट
बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में बदमाशों ने हथियार के बल पर 20 मिनट के भीतर करीब दो किलोग्राम सोना और 3 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना के करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
गया, 4 अगस्त : बिहार (Bihar) के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में बदमाशों ने हथियार के बल पर 20 मिनट के भीतर करीब दो किलोग्राम सोना और 3 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना के करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम वजीरगंज के दखिनगांव मोड स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में हथियार से लैस चार की संख्या में आए अपराधी आए और लूट की घटना को अंजाम दिए. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के मुताबिक पहले दो बदमाश आए और कर्मचारियों से पूछताछ करने लगे और ऋण लेने के नियमों की जानकारी लेने गए. इसके बाद दो अन्य व्यक्ति आए जो खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए जांच की बात करने लगे.
इसी क्रम में फिर चारों बदमाश एक साथ हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लॉकर खुलवाया और वहां रखे नकद सहित आभूषणों को लूटकर चलते बने. वजीरगंज के थाना प्रभारी आर बी यादव ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक करीब दो किलोग्राम सोना और 3 लाख 29 हजार रुपये की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि लूट के क्रम में सायरन बजने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई. यह भी पढ़ें : Bihar: चिराग ने नीतीश का किया समर्थन, कहा, ‘होनी चाहिए जातीय जनगणना’
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिसमें बदमाशों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.