Video: माता पिता की बड़ी लापरवाही, मॉल के पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा, आगरा की घटना का वीडियो वायरल
मां-बाप की लापरवाही कभी -कभी बच्चों की जान ले सकती है. आगरा के मॉल की पार्किंग से एक दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची को कार चालक ने रौंद दिया.
Video: मां-बाप की लापरवाही कभी -कभी बच्चों की जान ले सकती है. आगरा के मॉल की पार्किंग से एक दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची को कार सवार ने रौंद दिया. इस घटना के बाद आरोपी कार सवार मौके से कार लेकर फरार हो गया तो वही जानकारी के मुताबिक़ बच्ची की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस पूरी का घटना का सीसीटीवी फुटेज कैद हो गया है. इस वीडियो में आप देख सकते है की बच्ची के मां-बाप सामान चेक कर रहे है और बातें कर रहे है होते है, और बच्ची पार्किंग में खेल रही होती है, इस दौरान एक कार सवार कार को पीछे लेता है और बच्ची आगे बढ़ते हुए जाती है, इसी समय कार सवार कार लेकर आता है और बच्ची उसको दिखाई नहीं देती है और सीधे बच्ची पर गाड़ी चढ़ा देता है. ये भी पढ़े :VIDEO: 3 साल की मासूम के ऊपर गिरा लोहे का गेट, बच्ची की हुई मौत, दर्दनाक हादसे का वीडियो आया सामने
देखें वीडियो :
इसके बाद बात कर रहे मां-पिता को पता चलता है, मां बच्ची की तरफ दौड़ते हुए जाती है. इसके बाद वहांपर काफी लोग जमा हो जाते है. कार सवार भी बाहर निकलता है और फिर कार में बैठकर कार भगाते हुए फरार हो जाता है. इस दौरान उसके पीछे कुछ लोग भागते हुए भी दिखाई देते है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @UP_Leaks नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
इस घटना का वीडियो देखने के बाद कई लोग इसके लिए मां -बाप को जिम्मेदार बता रहे है. घटना आगरा के हरिपर्वत थाना परिसर के संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल की पार्किंग का है. बताया जा रहा है की बच्ची के सिर पर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थी, जिसके कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.