गोपालगंज: चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padayatra) पर बिहार (Bihar) का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान शनिवार को प्रशांत किशोर ने गोपालगंज (Gopalganj) में एक बड़ा खुलासा करते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन तीन बार लोगों को ठगा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले 2015 में वे छोड़कर भागे, फिर उसके बाद हमने 2019 में दो सांसद की पार्टी जदयू (JDU) को 17 सांसद वाली पार्टी बना दिया. भाजपा (BJP) से बिना लड़े हुए 30 से घटाकर 17 सांसद कर दिया.
प्रशांत किशोर ने कहा उस समय जदयू में मेरा स्थान दूसरे नंबर का था. पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा के बाद हम भाजपा का साथ छोड़ देंगे, लेकिन जब नरेंद्र मोदी जीत कर आ गए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है, मोदी की हवा है, अभी रुकिए थोड़े दिन और रुका जाए भाजपा में, ये दूसरा धोखा था. G20 Summit 2023: डिप्टी CM सिसोदिया ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए वित्त मंत्री को पत्र लिखा, मांगा 927 करोड़ रुपये का अनुदान
किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने तीसरा धोखा सीएए, एनआरसी को लेकर किए. पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं, और संसद में जाकर नरेंद्र मोदी के पक्ष में यानी सीएए, एनआरसी के पक्ष में जाकर वोट कर दिए.
उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि अब आप ही लोग बताएं अब नीतीश कुमार पर कितना भरोसा करें?