PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण से पहले अजित पवार को बड़ा झटका, मोदी मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह! BJP देना थी चाहती स्वतंत्र प्रभार, लेने से इनकार- VIDEO
प्रधानमंत्री तीसरी बार अब से कुछ समय बाद शाम 7:15 बजे शपथ लेने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण से पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल मोदी मंत्रिमंडल में अजित पवार के गुट को एक भी मंत्री पद नहीं मिल रहा है
PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री तीसरी बार आज शपथ लेने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण से पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. मोदी मंत्रिमंडल में अजित पवार के गुट को एक भी मंत्री पद नहीं मिल रहा है. दरअसल बीजेपी की तरफ से अजित गुट को स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा था. जिसे लेने से एनसीपी की तरफ से मना कर दिया गया.
इस पूरे मामले पर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि, 'हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली कि मंत्रिमंडल में प्रफुल्ल पटेल को स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा है. जिस पर अजित पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल खुद भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पहले रह चुके हैं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन उनके लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है. .जो अटकलें लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है. यह भी पढ़े: मोदी कैबिनेट का गठन: BJP के पास रहेगा गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय, यहां देखें मंत्री बनने वाले नेताओं की लिस्ट
देखें वीडियो:
वहीं इस पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि, 'गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. मुझे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए सूचना मिली है, लेकिन मैं पहले से कैबिनेट मंत्री था, इसलिए मैंने इस ओहदे को स्वीकारन करने से मना कर दिया था. इसे लेकर गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.'
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे में विवाद:
हालांकि मीडिया के हवाले से खबर आई कि मोदी कैबिनेट में प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे दोनों नेता जगह पाना चाहते हैं. जिसको लेकर विवाद पनपने लगा. हालांकि दोनों नेताओं के बीच कुया बात हुई. इसके बारे में आगे मीडया को कुछ नहीं मालूम पड़ पाया.