Nagpur: नागपुर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 13 लाख 75 हजार का गांजा किया जब्त
Credit -NAGPUR RPF

नागपुर आरपीएफ ने दो अलग -अलग घटनाओं में 5 आरोपियों के पास से 9 बैग में से 91 किलोग्राम का गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 13 लाख 75 हजार 990 रुपये है. इस घटना में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 3 महिला और 2 पुरुष शामिल है. आरपीएफ के मुताबिक़ आरपीएफ की टीम के आरक्षक विकास कुमार और नीरज अपने डॉग के साथ ट्रेन नंबर -22705 तिरुपति जम्मूतवी हमसफ़र एक्सप्रेस में बल्लारशाह से नागपुर आ रहे थे .

इस दौरान उन्हें कोच बी -2 में सीट के नीचे बैग दिखाई दिए. स्क्वाड डॉग ने बैग्स को सुंघा तो पता चला की इनमें गांजा है. इन 8 बैग्स में अलग -अलग वजन के 40 पैकेट गांजा मिला. नागपुर पहुंचने पर कार्रवाई कर इस घटना के सभी आरोपियों को जीआरपी वर्धा के हवाले किया गया. यह भी पढ़े :Maharashtra: एक तो भीषण गर्मी,ऊपर से पानी की कमी, सांगली जिले के कई तहसीलों में जलसंकट -Video

दूसरी घटना में आरक्षक हरविन्द्र सिंह, जसवीर सिंह RPF POST NGP के ASI अमित कुमार HC सुरेश शुक्ला, CT अवधेश कुमार विश्वकर्मा जब गश्त कर रहे थे , उस दौरान ट्रेन नंबर -12409 हजरत निज़ामुद्दीन गोडवना एक्सप्रेस के विकलांग कोच में सीट के नीचे से 2 ट्राली बैग में गांजा पाया गया. इस गांजे को जब्त कर जीआरपी के हवाले किया गया. इन दोनों कार्रवाई में कुल 91 किलोग्राम का गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 13 लाख 75 हजार 990 रुपये है.