नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह अभी तक अपने बेटे को लॉन्च नहीं कर पाए हैं. राहुल गांधी चार-चार बार सांसद रह चुके हैं, जितने बार रोकने की कोशिश करेंगे. राहुल गांधी उतने ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. उन्हें लॉन्च करने की जरूरत नहीं है. ये गांधी-नेहरू परिवार हैं, वो देश के लिए जिए हैं और हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. उस परिवार के बारे में अमित शाह बोल रहे हैं. वो गृह मंत्री हैं, कल क्या थे सब जानते हैं. Video: जहां राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है... मणिपुर हिंसा को लेकर BJP पर बरसे अधीर रंजन चौधरी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा, "उन्हें गांधी परिवार फोबिया है...केंद्र सरकार ने राजस्थान को कोयला खदानें आवंटित कीं, राज्य सरकार ने नहीं...सभी प्रमुख खनिज इसके अंतर्गत हैं केंद्र सरकार. पहले सलाह ली जाती थी लेकिन अब एमएमडीआर अधिनियम (खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम) के बाद कोई सलाह नहीं ली जाती है."
देखें Video:
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: CM Bhupesh Baghel says, "Union Home Minister Amit Shah hasn't been able to launch his son yet. Rahul Gandhi has become an MP four times. The more you try and stop him (Rahul Gandhi), the faster he'll move forward...The Gandhi-Nehru family has lived… pic.twitter.com/uUT8yXlL7b
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 10, 2023
अमित शाह ने क्या कहा था
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘इस सदन में एक ऐसे नेता हैं, जिसे 13 बार लॉन्च किया गया और हर बार फेल हुए.’ गृह मंत्री ने इस दौरान कलावती नामक महिला का खासतौर से जिक्र करते हुए कहा, ‘कलावती का क्या हुआ, जिसके घर ये भोजन पर गए थे. उसे मोदी सरकार पर विश्वास है. कलावती को घर, स्वास्थ्य सबकुछ देने का काम मोदी सरकार ने किया.’