BHU UET Admit Card 2020: स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुआ जारी,  bhuonline.in पर ऐसे करें डाउनलोड
बीएचयू (फाइल फोटो )

BHU UET Admit Card 2020: देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जानें वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा पोर्टल, bhuonline.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि पहले चरण की स्नातक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 9 सितंबर से 18 सितंबर 2020 के बीच आयोजित की जाएगी.

पहली बार प्रवेश पत्र निकाल रहे विद्यार्थियों को बता दें कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये एडमिट कार्ड यूईटी 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके पश्चात् नए पेज पर आपको अपना ईमेल आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते जी आपका प्रवेश पत्र आपके सामने होगा.

यह भी पढ़ें- SSLC Result 2020 Date And Time: कर्नाटक व तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे 10 अगस्त को किए जाएंगे जारी, karresults.nic.in और tnreuslts.nic.in पर ऐसें चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बता दें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी (Varanasi) में स्थित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. बीएचयू जिसे बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना (वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय एक्ट, एक्ट क्रमांक 16, सन् 1915) महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी (Madan Mohan Malaviya) द्वारा सन् 1916 में वसंत पंचमी के पुनीत दिवस पर की गई थी.