Bhopal Hospital Fire: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिए जांच के आदेश, विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने की न्यायिक जांच की मांग
Photo-ANI

Bhopal Hospital Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी स्थित सरकार कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital Bhopal) में आग लगने से चार शिशुओं की मौत का मामले से राज्य की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का बयान सामने आया है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीएम शिवराज ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा, यह आपराधिक लापरवाही का मामला है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद विपक्ष का हंगामा थमते नजर नहीं आ रहा. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल और विधायक पीसी शर्मा कमला नेहरू अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक लिया गया. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि, इस घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. पीसी शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश को मामले की जांच करनी चाहिए.

 

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में कमला नेहरु बाल चिकित्सालय (हमीदिया अस्पताल परिसर) की विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) में सोमवार रात आग लगने से कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. वहीं प्रदेश सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हो सकता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हो . उन्होंने वार्ड के अंदर की स्थिति को ‘‘बेहद डरावनी’’ बताया. एक अधिकारी ने कहा कि आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी जहां पर आईसीयू है.

बीजेपी नेता और मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘‘एसएनसीयू वार्ड में लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हम अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. वार्ड के अंदर अंधेरा था. हमने बच्चों को बगल के वार्ड में स्थानांतरित कर दिया.’’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.