Bharatpol' Portal: क्या है 'भारतपोल' पोर्टल', जिसे इंटरपोल की तर्ज पर किया तैयार, गृह मंत्री आज करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित 'भारतपोल पोर्टल' का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर अमित शाह, सीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे.
नई दिल्ली, 7 जनवरी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित 'भारतपोल पोर्टल' का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर अमित शाह, सीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित इस 'भारतपोल पोर्टल' का उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और वित्तीय अपराधों में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की सहायता करना है, जो वास्तविक समय में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा.
दरअसल, भारतपोल पोर्टल इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए सभी अनुरोधों के प्रसंस्करण को सुव्यवस्थित करेगा, जिसमें रेड नोटिस और अन्य रंग-कोडित इंटरपोल नोटिस जारी करना शामिल है. साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरता, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भारतपोल पोर्टल काफी कारगर साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें : बीजापुर में घातक नक्सली विस्फोट के अगले दिन सीआरपीएफ महानिदेशक छत्तीसगढ़ पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर 'भारतपोल पोर्टल' को लेकर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, "मंगलवार एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है, क्योंकि सीबीआई द्वारा विकसित 'भारतपोल पोर्टल' को लॉन्च किया जाएगा. यह हमारी जांच एजेंसियों को उनकी वैश्विक पहुंच बढ़ाकर एक नई धार देगा, जिससे मोदी सरकार के सभी के लिए एक सुरक्षित भारत बनाने के सपने को पूरा किया जा सकेगा. मैं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं."
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस चुनौती का समाधान करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतपोल पोर्टल विकसित किया है, जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सुलभ है, जो सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाएगा.
मंत्रालय ने बयान में कहा कि वर्तमान में सीबीआई, आईएलओ और यूओ के बीच संचार मुख्य रूप से पत्रों, ईमेल और फैक्स पर निर्भर करता है. बयान में आगे कहा गया है कि भारतपोल पोर्टल क्षेत्र-स्तरीय पुलिस अधिकारियों के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण बन जाएगा, जो अपराधों और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में उनकी दक्षता को बढ़ाएगा. अंतरराष्ट्रीय सहायता तक आसान और तेज पहुंच की सुविधा प्रदान करके यह अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करेगा.