Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस को लग सकता है झटका, कुछ नेता कर सकते हैं दल बदल
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

भोपाल, 10 नवंबर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 30 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस को झटका भी लग सकता है क्योंकि कुछ नेता दल बदल भी कर सकते हैं.

राज्य में डेढ़ दशक बाद कांग्रेस को वर्ष 2018 में सत्ता हासिल हुई थी मगर अपनों के ही दलबदल करने से कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई. अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव हैं और कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी की रणनीति बना रही है. राहुल गांधी की मध्य प्रदेश आ रही भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं और उसे इस बात का भरोसा है कि राज्य में उस के पक्ष में माहौल बन सकता है. यह भी पढ़ें : ‘चिराग पासवान को नहीं पता बिहार की जमीनी हकीकत’,बिहार में फिल्मी अंदाज में घूमते हुए नेता नहीं हो सकते- मंत्री श्रवण कुमार

वहीं चर्चा इस बात की है कि राहुल गांधी की इस यात्रा के मध्य प्रदेश में रहने के दौरान पार्टी को झटके भी लग सकते हैं क्योंकि कई नेता पाला बदलने की तैयारी में है. इसकी वजह भी है क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई विधायकों ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ जाकर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मतदान किया था. भाजपा के भी कई नेता इस कोशिश में हैं कि कांग्रेस के कुछ नेताओं का दल बदल कराके कांग्रेस के उत्साह को कम किया जाए.