शिलांग, 22 जनवरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार को पदयात्रा के रूप में असम से मेघालय में प्रवेश कर गई. यह यात्रा सोमवार को दोपहर बाद असम के मोरीगांव जिले से निकलकर मेघालय में प्रवेश कर गई.
मेघालय में प्रवेश करने के तुरंत बाद राहुल गांधी और उनके साथ आए लोगों ने मेघालय के री भोई जिले के मुख्यालय नोंगपोह के करीब पदयात्रा की. इसी क्रम में राहुल ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Foundation Day 2024: उत्तर प्रदेश में अयोध्या राम मंदिर से ताजमहल तक पर्यटकों को लुभाने वाले 5 दर्शनीय स्थल!
यह यात्रा री भोई जिले के बर्नीहाट में रात्रिविश्राम के लिए रुकेगी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने देर शाम नोंगपोह में एक जनसभा को संबोधित किया. यात्रा में शामिल एक कार्यकर्ता के मुताबिक, राहुल मंगलवार सुबह असम-मेघालय सीमा पर युवाओं के साथ बातचीत करेंगे. उसके बाद यात्रा आगे बढ़ जाएगी.