भारत बायोटेक की घोषणा, ब्राजील में कोवैक्सिन की आपूर्ति के लिए Precisa Medicamentos के साथ हुआ समझौता
भारत बायोटेक की घोषणा, ब्राजील को कोवैक्सिन की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकमेन्टोस के साथ हुआ समझौता
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकारण का अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा हैं. इस बीच भारत सरकार सरकार की तरफ से सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को कोविशिल्ड खरीदने के लिए ऑर्डर मिलने के बाद आज से अलग- अलग राज्यों में वैक्सीन पहुंचाई जा रही हैं. सभी राज्यों में वैक्सीन पहुंचने के बाद लोगों को टीका देने का काम शुरू होगा. इस बीच खबर है कि भारत में दो कंपनियां सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को वैक्सीन बनाने की जो मंजूरी मिली हैं. इन दोनों कंपनियों में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने ब्राजील में कोवैक्सिन की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकमेन्टोस (Precisa Medicamentos) के साथ समझौता हुआ हैं.
ब्राजील की कंपनी प्रीसिसा मेडिकमेन्टोस के साथ समझौत होने के बाद भारत बायोटेक, भारत के साथ ही इस देश को कोरोना से जान बचाने के लिए कोवैक्सिन वैक्सीन को बेचेगी. सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्कोसीन कोविशिल्ड की तरफ भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को भी खरीदी के लिए सरकार की तरफ से आर्डर मिल गया हैं. जिसके बाद भारत बायोटेक भारत में तो अपनी वैक्सीन लोगों को बीच बेचगी. वहीं ब्राजील में भी भारत बायोटेक की दवा उपलब्ध रहेगी. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Update: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को अपनी कोरोना वैक्सीन ‘Covishield’ के निर्माण के लिए मिली DCGI की अनुमति
भारत में कोरोना महामारी के लिए सरकार की तरफ से कोविशिल्ड और भारत बायोटेक को वैक्सीन बनाने के लिए इजाजत मिली थी. जिसके बाद दोनों कंपनियों की वैक्सीन पिछले हफ्ते ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की तरफ से टीका के लिए मंजूरी मिली. डीसीजीआई की तरफ से टीकाकरण के लिए मंजूरी मिलने से पहले कोविशिल्ड और कोवैक्सिन दोनों वैक्सीन की पहले सैंपल की पहले जांच हुई. जांच में सही पाए जाने पर पर उन्हें टीकाकरण के लिए मंजूरी मिली.