Bharat Bandh: भारत बंद का ताजा हाल, कहीं रुकी रेल तो कहीं सड़कें हुई ब्लॉक- देखें तस्वीरें

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बंद का व्यापक असर दिख रहा है. कई जगहों पर यातायात को बंद करके केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. किसान संगठनों के साथ विपक्ष की मांग है कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले. देश के कई हिस्सों से बंद और प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है.

भारत बंद की तस्वीरें (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) का व्यापक असर दिख रहा है. कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. कई राज्यों में रेल यातायात बाधित करने की कोशिश भी की गई. कई विपक्षी पार्टियां भी इस विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बंद का व्यापक असर दिख रहा है. कई जगहों पर यातायात को बंद करके केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. किसान संगठनों के साथ विपक्ष की मांग है कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले. देश के कई हिस्सों से बंद और प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है.

भारत बंद में कांग्रेस ने भी किसानों को समर्थन दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, "मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है. इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं." Bharat Bandh: भारत बंद के बीच सिंघु बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसी तैनात.

दिल्ली-यूपी बॉर्डर:

पंजाब में बंद का असर:

मुंबई के डब्बावालों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है और केंद्र सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की मांग की है. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा, 'केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानून देश के किसानों को खत्म कर देंगे. उत्तर भारत में किसानों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया है और आज के लिए भारत बंद की घोषणा की गई है. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन बंद का समर्थन करता है.' Bharat Bandh: किसानों ने एनएच-24 को अवरुद्ध करना जारी रखा, लोगों की परेशानी बढीं. 

किसानों के समर्थन में मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन:

भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. आप ने दावा किया कि मुख्यमंत्री कल जब सिंघु बॉर्डर गए थे तभी से पुलिस ने उन्हें नजरबंद किया हुआ है. उनसे न कोई मिल सकता है, ना ही वो बाहर आ सकते हैं. पूरे मामले में डीसीपी उत्तरी दिल्ली एंटो अल्फोंस ने कहा, ये बयान बिल्कुल गलत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री जहां जाना चाहें, जा सकते हैं.

AAP का दावा:

किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कर्नाटक में कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैलगाड़ी से सड़क ब्लॉक की. बेंगलुरु में कांग्रेस ने विधान सौध में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

असम में विरोध प्रदर्शन:

राजस्थान में राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में ट्रैक्टर चलाकर भारत बंद का समर्थन किया. परिवहन मंत्री ने कहा, "केंद्र को समझना चाहिए कि उनका ज़ुल्म, तानाशाही ज्यादा नहीं चलेगी. किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़ेंगे, तमाम विपक्षी पार्टियां इनके विरोध में हैं."

तेलंगाना में सड़कों पर विरोध:

रांची में लगे नारे:

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, "सरकार को समझ लेना चाहिए कि कानून वापस लेने ही पड़ेंगे. झारखंड में किसानों के भारत बंद के समर्थन में रांची में लेफ्ट पार्टियों ने बाइक मार्च निकाला. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के भारत बंद के समर्थन में प्रयागराज में रेल रोकी.

Share Now

\