कांग्रेस पार्टी के भारत बंद को बीजेपी ने बताया पूरी तरह से फेल
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कांग्रेस व दूसरी विपक्षी पार्टियों को हतोत्साहित करने वाला है. इसी वजह से वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं मै मानता हूं कि कांग्रेस और विपक्ष द्वारा बुलाया गया "भारत बंद असफल रहा है.
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय संकट की वजह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को क्षणिक परेशानी बताते हुए भाजपा ने सोमवार को भारत बंद के दौरान घटी हिंसक घटनाओं की निंदा की .भारतीय जनता पार्टी ने यह भी दावा किया कि बंद विफल रहा, क्योंकि लोग कारण जानते हैं कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्यों ऊपर जा रही हैं. केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा, "भारत के लोग भारत बंद से अलग क्यों हैं। वे ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को समझते हैं कि यह क्षणिक है और यह भारत सरकार और सामान्य भारतीय नागरिक के नियंत्रण के बाहर के कारकों के कारण है. उन्होंने कहा कि कुछ अस्थायी दिक्कतों के बावजूद लोगों ने बंद को समर्थन नहीं दिया है.
उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस व दूसरी विपक्षी पार्टियों को हतोत्साहित करने वाला है. इसी वजह से वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं." मंत्री ने कहा, "भारत बंद असफल रहा है. हम हिंसा की निंदा करते हैं, जिसका इस्तेमाल देश भर के नागरिकों में डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है."
मंत्री ने कहा, "अनुपलब्धता व सीमित आपूर्ति की वजह से वैश्विक दुनिया की आज की पेट्रोलियम जरूरतें गंभीर रूप से नियंत्रित हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (राजग) महंगाई रोकने की पूरी कोशिश कर रही है." भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद जिले में कथित तौर पर एक लड़की की मौत का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा, "हर किसी को प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन आज क्या घटित हो रहा है. पेट्रोल पंपों और बसों को आग लगाई जा रही है, जीवन को खतरे में डाला जा रहा है. जहानाबाद में प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस के जाम में फंसने से एक बच्ची की मौत हो गई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है."