जानिए कौन हैं खुदकुशी करने वाले आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज? अन्ना हजारे का अनशन तुड़वाने में निभाया था अहम रोल

भय्यूजी महाराज (50) उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब इन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन तुड़वाने में अहम रोल निभाया था.

भय्यूजी महाराज (Photo credits: Instagram)

इंदौर: एमपी के मशहूर आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए। मध्य प्रदेशसरकार ने कुछ महीने पहले ही उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देन की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। भय्यू महाराज अपने अजीबो-गरीब और लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इनकी शान ओ शौकत भी कम नहीं है. व्हाइट मर्सिडीज एसयूवी से खुद सफर करते हैं साथ ही उनके साथ कई फॉलोअर का काफीला भी चलता है.

बता दें कि भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. भय्यूजी महाराज ने एक पन्‍ने के सुसाइड नोट में लिखा कि वो जिंदगी के तनाव से परेशान हो चुके हैं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्‍मेदार नहीं है.

गौरतलब है कि भय्यूजी महाराज (50) उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब इन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन तुड़वाने में अहम रोल निभाया था. कहा जाता है कि अन्ना का अनशन तुड़वाने के लिए केंद्र सरकार ने दूत बनाकर भेजा था. भय्यूजी महाराज असली नाम उदय सिंह शेखावत है, लेकिन मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इन्हें लोग भय्यूजी महाराज के नाम से जानते हैं. भय्यूजी महाराज एक ऐसे आध्यात्मिक गुरु हैं जो गृहस्थ जीवन जीते हैं. उनकी एक बेटी कुहू है.

पीएम बनने के पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी सद्भावना उपवास पर बैठे थे. तब उपवास खुलवाने के लिए उन्होंने भय्यूजी महाराज आमंत्रित किया था. भय्यूजी महाराज की राजनीतिक पहुंच भी काफी रही है. भय्यू महाराज के कई दलों के दिग्गज नेता और बिजनेसमैन भी फॉलोअर हैं और धार्मिक मामलों पर इनसे सलाह ली जाती रही है.

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देखमुख, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लता मंगेशकर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष  राज ठाकरे, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल भी उनके आश्रम आ चुके हैं.

Share Now

\